केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ़्तार, उद्धव को थप्पड़ मारने का बयान पड़ गया महंगा
-आकांक्षा थापा
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही विवाद बढ़ता गया… अपने इसी बयान को लेकर नारायण राणे के खिलाफ 4 अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज हुई है… मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि मुंबई हाईकोर्ट ने उनकी अपील सुनने से भी इंकार कर दिया है… वहीँ, पहले उन्हें कुछ देर हिरासत में लिया गया लेकिन अब गिरफ्तार ही कर लिया गया है…
दरअसल, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने बयान में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मरने की बात कही थी… इसके बाद से ही मामला आग की तरह फैलता गया। गई ज़िलों में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और बीजेपी के दफ्तरों में पत्थर मारकर तोड़-फोड़ भी की। रत्नागिरी कोर्ट ने उनकी अग्रिम ज़मानत की याचिका को भी खारिज़ किया। जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी उनकी अपील सुनने से इंकार कर दिया।