यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड के बाद स्नातक स्तरीय परीओं के चयनित अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। आज देहरादून में बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर सरकार को अपना गुस्सा जताया। इस दौरान राज्य के सभी 13 जिलों के चयनित अभ्यर्थी देहरादून पहुंचे। आंदोलनरत छात्रों का प्लान पहले सीएम आवास कूच करने का था लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने युवाओं को सीएम आवास कूच से रोक लिया। इसके बाद प्रदेशभर से आये युवा गांधी पार्क के सामने ही धरने पर बैठ गये। मगर कुछ देर बाद पुलिस ने युवाओं को सीएम आवास के बजाए गांधी पार्क के आस-पास का रूट अलॉट कर दिया जिस पर युवाओं ने अपना जलूस निकाला। इस दौरान राज्यभर से आये युवाओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ अपने हक की मांग की। इस आंदोलन में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, देवप्रयाग, पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के चयनित अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। आंदोलनरत चयनित अभ्यर्थी की एक ही मांग है कि सरकार परीक्षा रद्द न करे बल्कि सभी चयनित अभ्यर्थियों ने शपथ पत्र लेकर उन्हें नियुक्ति दे दे जांच जारी रहे जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए।