आकाश में उड़ने का सपना किसका नहीं होता अगर अंतरिक्ष में जाने का अवसर मिले तो यह सबसे खूबसूरत सपनों में से एक होगा। चांद पर लोगों ने जमीनें तक खरीद ली हैं, लेकिन वहां आज तक सिर्फ दो ही लोग पहुंच सके हैं। अब एक बार फिर से चंद्रमा पर इंसान को भेजने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
सालों से नासा आर्टमिस 1 मिशन पर मेहनत कर रहा था वो, आखिरकार लॉन्च होने जा रहा है। नासा का आर्टमिस 1 मून मिशन रॉकेट आज यानी सोमवार 29 अगस्त को उड़ान भरेगा। भारतीय समयानुसार शाम 6.33 बजे यह प्रक्षेपण किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारिया हो चुकी है। आपको बता दें कि यह नासा का अब तक का सबसे शक्तिशाली राकेट है। वहीं सफर छह सप्ताह की परीक्षण का है जिसमे चांद पर इंसानों को भेजने से पहले यह एक परीक्षण किया जाएगा। फिलहाल इसमें कोई क्रू नहीं जा रहा। ओरियन में इंसानों की जगह पुतलों को बैठाया जा रहा है। इससे नासा नेक्स्ट जेनेरेशन स्पेससूट और रेडिएशन लेवल का टेस्ट करेगा। इसके लिए अंतरिक्ष यान चन्द्रमा तक जाएगा और कुछ छोटे उपग्रहों को कक्षा में छोड़ेगा और स्वयं कक्षा में स्थापित हो जाएगा।
आर्टेमिस-1 का लॉन्च देखने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं। यूट्यूब चैनल से लेकर एप और नासा की वेबसाइट पर भी आप इस लॉन्च को देख सकते हैं।