ओवैसी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताया देशभक्त
मेरठ – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले 2 लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों का नाम सचिन और शुभम बताया गया है। जिसमें आरोपी सचिन पर पहले से 307 का एक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। एडीजी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन नोएडा का रहने वाला है। सचिन पर पहले से ही धारा 307 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। वहीं शुभम केवल 10वीं पास है और खेती करता है। शुभम सहारपुर का रहने वाला है। उसका अभी तक कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।
पूछताछ के दौरान बताया गया कि दोनों एक दूरसे को जानते थे और दोनों ही ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों से बेहद नाराज थे। दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर उनके भाषण सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे। आरोपियों ने ओवैसी पर हमले की बात कबूल की है और कहा है कि वे सच्चे देशभक्त हैं। एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक धर्म विशेष पर दिए गए सांसद ओवैसी के बयान से दोनों हमलावर काफी आहत थे। इसके साथ-साथ राम जन्मभूमि पर ओवैसी के बयानों से भी दोनों में काफी नाराजगी थी। मेरठ में किठौर में जब ओवैसी ने रैली की थी, तभी से दोनों उनके पीछे लगे हुए थे। दोनों आरोपियों के पास से कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टलें बरामद र्हुइं हैं। जोकि उन्होंने हाल ही में खरीदी थीं पुलिस बेचने वालों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी