पुलिस की वर्दी, मसूरी की बर्फ, अक्षय कुमार की मस्ती देखिए
मसूरी- इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बर्फबारी के बीच मसूरी की हसीन वादियों में चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस की वर्दी पहन रखी है। आपको बता दें कि बालीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियों में अपने दिन बिता रहे हैं। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एविएटर के साथ पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। क्लिप में वह चेहरे पर मुस्कान लिए बर्फ से ढकी सड़क पर टहल रहे हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, श्एक ऐसी नौकरी के लिए आभारी हूं, जो मुझे ऐसे खूबसूरत अनुभवों को जीने में मदद करती है। आप यहां शूटिंग करने का सपना जी रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के बैकग्रााउंड में उनकी फिल्म गुड न्यूज का गाना दिल ना जाने सुना चल रहा है।
दरअसल वे रत्सासन के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए मसूरी में हैं। उन्होंने न सिर्फ यहां की खूबसूरती की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि यहां शूटिंग करना उनका सपना है। अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। फिल्म में काम करने के दौरान अक्षय मसूरी के मौसम का पूरा लुत्फ उठाते नजर आए।