दिल्ली- गणतंत्र दिवस से ठीक पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिये क्योंकि पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बलों को एक सुरंग का पता चला है। यह सुरंग सीमा से सटे करोल कृष्णा बार्डर आउटपोस्ट के नजदीक मिली है। ये सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा के 200 मीटर भीतर और पिलर नंबर 88-89 के बीच में मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सुरंग के जरिये सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ हो सकती है। हालाकि अभी सुरक्षा एजेंसियां यहां गहनता से जांच पड़ताल कर रही हैं। साथ आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि जनवरी 2021 में बोबिया क्षेत्र में डेढ़ सौ मीटर लंबी टनल मिली थी। उससे पहले अगस्त 2020 में सांबा में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता चला था। साथ ही नवंबर 2020 को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रिगाल में भी एक सुरंग का पता चला था।