दीपक मित्तल की फरारी के बाद देहरादून के बड़े बिल्डर्स की अपील – खरीददार रखें अपने बिल्डर्स पर भरोसा
देहरादून की बड़ी कंस्ट्रक्शन कम्पनी पुष्पांजलि बिल्डर के डायरेक्टर दीपक मित्तल द्वारा अस्सी से ज्यादा बायर्स के करोड़ों रूपये लेकर फरार होने के बाद उत्तराखंड के बड़े बिल्डर्स काफी सचेत हो गए हैं। जिस तरह से पुष्पांजलि बिल्डर का मामला पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचा और तेज़ कार्यवाही की जा रही है उसके बाद तमाम बड़े और प्रतिष्ठित बिल्डर्स अपने कस्टमर्स के भरोसे को लेकर और भी संजीदा हो गए हैं क्यूंकि ये पूरा सौदा ही भरोसे का होता है ऐसे में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में आलिशान बिल्डिंग और फ्लैट्स बना रही कंस्ट्रक्शन कंपनियां नहीं चाहती कि किसी एक बिल्डर की गलतियों का खामियाज़ा उनके ब्रांड और गुडविल पर पड़े ….
देहरादून में कई बड़े और लगज़री प्रोजेक्ट बना चुके बेस्ट डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के डायरेक्टर मोहम्मद शारिक से जब जय भीम टीवी ने बात की तो उनका भी यही कहना है की सेलर्स और बायर्स का रिश्ता ट्रस्ट पर टिका होता है ऐसे में अगर कोई एक भी कम्पनी अपनी गलतियों से सैकड़ों लोगों का भरोसा तोड़ती है तो उसका असर दूसरे कंपनियों पर भी पड़ता है … लेकिन ऐसी घटना में बायर्स और बिल्डर दोनों को साथ लेकर प्रशासन और मैनेजमेंट को मिल कर समाधान निकालना चाहिए …
देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाये जा रहे हैं जिसमें न सिर्फ बिल्डरों का बल्कि आम जनता की जीवन भर की पूँजी लगी है ऐसे में जब दीपक मित्तल जैसे नामी बिल्डर रातों रात करोड़ों की घपलेबाज़ी कर फरार हो जाता है तो देश भर के निवेशकों और खरीददारों का भरोसा टूट्ता है … जय भीम टीवी इसी जनहित के मुद्दे पर बिल्डरों का हाल ए दिल जानने पहुंची देहरादून के एक और बड़े बिल्डर राज लुम्बा के पास
उन्होंने बताया कि दिल्ली , हरियाणा , पंजाब हिमांचल और यूपी में देहरादून के खूबसूरत फ्लैट्स और लोकेशन खूब पसंद किये जाते हैं ऐसे में आये दिन ज़मीनों का गोरखधंधा , भू माफियाओं का फर्जीवाड़ा और पुष्पांजलि बिल्डर जैसे ब्रांड का फ्रॉड कर दुबई फरार हो जाना प्रदेश के लिए भी बड़ी बदनामी का सबब है लिहाज़ा अब दूसरे बिल्डर इस घटना से सबक लेने की बात कह रहे हैं … देहरादून में एक ऐसे ही बड़े बिल्डर हैं सिद्धार्थ अग्रवाल जिनसे हमने पुष्पांजलि बिल्डर्स के फर्ज़ीवाड़े से रियल स्टेट कारोबार पर पड़ रहे असर पर बात की तो उन्होंने भी यही कहा कि किसी एक की गलती से दूसरों को भी गलत नहीं समझना चाहिए क्यूंकि भरोसा ही रियलस्टेट के कारोबार की नीव होती है।
उत्तराखंड में बिल्डर्स और बायर्स के बीच पुष्पांजलि बिल्डर्स मैनेजमेंट ने जिस तरह का गंदा खेल किया है और करोड़ों रूपये हड़प कर रफूचक्कर हो गया है उसके बाद सबसे ज्यादा बेचैनी कस्टमर्स के बीच बढ़ रहा है ऐसे में दूसरे बड़े बिल्डरों ने अपने बायर्स को भरोसा दिया है कि वो बेफिक्र रहे और अपने बायर्स पर पूरा भरोसा रखें , लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल ये हैं की आखिर पुष्पांजलि बिल्डर के डायरेक्टर दीपक मित्तल तक पुलिस कब तक पहुँच पाएगी।