देहरादून में मकान ढहने से बड़ा हादसा – चार लोगों की मौत
देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की रात एक घर में सो रहे दो परिवार के 06 लोगों के लिए काल बनकर आई।जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात राजधानी के इंद्राकॉलोनी में एक घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। सूचना पाकर देर रात ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे और राहत और बचाव कार्य किया गया। आपको बता दें कि चुक्खुवाला स्थित इंद्राकॉलोनी में मंगलवार रात दो बजे एक घर के पीछे प्लाट का पुश्ता गिरने से मकान ढह गया जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस घटना में मलबे में मकान में रहने वाले लोग दब गये थे ….
घटना की सुचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुची तथा राहत और बचाव कार्य प्रारम्भ किया, रात में हुयी इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्यों में लगी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये … मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों मे लगी टीमों ने सबसे पहले मलबे से समीर चौहान और कृष को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया …
वहीँ दर्दनाक हादसे में मलबे से 4 अन्य लोगों किरन पत्नी समीर चौहान उम्र 28 वर्ष, विमला देवी पत्नी विरेन्द्र कुमार उम्र 30 वर्ष, प्रमिला तथा सृष्टि पुत्री विरेन्द्र कुमार उम्र 08 वर्ष के शव बरामद हुए हैं। जय भीम टीवी को जानकारी मिली है कि यह मकान पंकज मैसी का था, जिसमें विरेन्द्र कुमार और समीर चौहान के परिवार किराये पर रहते थे। जैसे ही इस हादसे की सुचना आलाधिकारियों को हुयी तुरंत आईजी अभिनव कुमार, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, डीएम आशीष श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्वेता चौबे, कोतवाल एसएस नेगी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर रहत कार्यों को तेज़ करने का निर्देश दिया और खुद मौके पर काफी देर तक हालात का जायज़ा लेते रहे।
एक नज़र घटना में मृतक लोगों के विवरण पर
1 – किरन पत्नी श्री समीर चौहान, उम्र लगभग 28 वर्ष (गर्भवती)
2 – विमला देवी, पत्नी श्री विरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 30 वर्ष
3 – सृष्टि पुत्री श्री विरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 08 वर्ष
4 – प्रमिला ( समीर की बहन)
वहीँ इस दुखद हादसे में दो लोग घायल है जिनमें ३० साल के समीर और १० साल का वीरेंद्र शामिल है
01: समीर चौहान, उम्र लगभग 30 वर्ष
02: कृष पुत्र श्री विरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 10 वर्ष