Home खेल समाचार TOKYO OLYMPICS: महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने रचा इतिहास, जगाई मेडल...

TOKYO OLYMPICS: महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने रचा इतिहास, जगाई मेडल की उम्मीद

-आकांक्षा थापा
महिला डिस्कस थ्रो एथलिट कमलप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है.. जी हाँ, टोक्यो ओलम्पिक 2020 में उन्होंने महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है… अपने तीसरे प्रयास में ही 64 मीटर तक डिस्क फेंककर उन्होंने फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। कमलप्रीत के फाइऩल में पहुंचने से एथेलेटिक्स में पहले ओलंपिक मेडल की आस जग गई है..

  • कमलप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 60.29 मीटर का थ्रो किया
  • जबकि दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर दूर डिस्क फेंका
    इस बेहतरीन थ्रो के साथ कमलप्रीत कौर अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही, वहीँ अमेरिका की वालारी आलमैन ने 66.42 मीटर डिस्कस थ्रो करके पहला स्थान हासिल किया…आपको बता दें की अब महिला डिस्कस थ्रो का फाइनल 2 अगस्त को होगा।

कमलप्रीत कौर के बारे में विस्तार से..
कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव की रहने वाली है..बचपन में उनको पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी… साल 2012 में उन्होंने खुद को एथलीट के तौर पर देखना शुरू किया. कमलप्रीत अपनी पहली स्टेट मीट में चौथे स्थान पर रहीं थी… एक इंटरव्यू में कमलप्रीत ने कहा कि अपने शुरूआती कोच के कहने पर ही उन्होंने अपना करियर एथलीट में बनाने का फैसला किया… साल 2014 में कौर ने अपनी ट्रेनिग और भी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. उनके गांव में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में उनका प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू हुआ..अपनी मेहनत के दम पर कौर के करियर को जल्द ही गति मिल गई. वह 2016 में अंडर-18 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियन तो वहीं 2017 में 29वें विश्व विश्वविद्यालय खेलों में छठे स्थान पर रहीं थी…

कौर ने 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल करते हुए इतिहास रचा, वह चक्का फेंक में 65 मीटर बाधा पार करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी.. वहीं, 2019 में ही कौर के नाम 60.25 मीटर चक्का फेंककर गोल्ड पदक जीतने का कारनामा दर्ज हो गया था.. बता दें कि कौर सीमा पुनिया को अपना आदर्श मानती हैं. हालांकि सीमा पुनिया अपने कैटेगिरी में क्वालीफाई करने में असफल हो गई हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

पहले दिन नदियों के किनारे 102 एकड़ भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, वन विभाग ने शुरू किया अभियान

वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के पहले दिन 102 एकड़ भूमि को खाली कराया।...

Uttarakhand Forest Department: 22 अफसरों के हुए तबादले

उत्तराखंड वन विभाग में 22 अफसरों के तबादले किए गए हैं। प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. धनंजय मोहन को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष...

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स की रैली, देहरादून की सड़कों पर उतरे इंजीनियर्स

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने देहरादून में विशाल रैली का आयोजन किया। प्रदेशभर से आये सैंकड़ों डिप्लोमा इंजीनियर्स ने इस रैली में हिस्सा लिया।...

42 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, 90 साल के बुजुर्ग को हुई उम्रकैद की सजा

कहा जाता है कि जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनाइड यानी देर से मिला न्याय न्याय नहीं कहलाता। लेकिन साथ में ये भी कहा जाता...

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, खुद को गोली मारकर आत्महत्या की खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है उन्होंने...

पर्यटकों के लिये खुल गई विश्व धरोहर फूलों की घाटी,आज से कर सकते हैं घाटी का दीदार

विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। घाटी के पैदल रास्ते पर दो जगह पर भारी हिमखंड...

नदियों के अतिक्रमण पर आज से होगी कार्यवाई, राज्य की 25 नदियां से हटेंगे अवैध कब्जे

मजारों, शहरी अतिक्रमण के बाद आज से धामी सरकार का बुलडोजर नदियों के किनारे बने अवैध निर्माणों पर गरजने वाला है। इसके लिये सभी...

जेठ के महीने में भादो जैसे हालात, उफान पर उत्तराखंड नदियां, सूखी नदियां में बाढ़ जैसे हालात

मानसून आने में अभी वक्त है। लेकिन, बीते सोमवार से हो रही बारिश का सिलसिला किसी मानसून से कम नहीं है। बेमौसम हो रही...

धामी कैबिनेट में लिये गये बड़े फैसले, क्या-क्या फैसले लिये यहां पढ़िए

उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग) (पंचायत राज और स्थानीय निकाय) (नियुक्ति और सेवा की शर्तें) (संशोधन) नियमावली - 2023 के संबंध में केबिनेट...

हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, एक मासूम समेत दो की मौत

हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई।...