सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, जानिए इस बार किसने मारी बाजी
-आकांक्षा थापा
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिखव कर दिया है. सरकार ने कोरोना के हालातों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी… इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं….CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रतिशत रहा है…
इस बार रिजल्टत इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं का रिजल्टस जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी…इसलिए बोर्ड ने 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्ट1 जारी कर दिए हैं….रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति ने यह फैसला किया था कि 30:30:40 पॉलिसी लागू होगी…स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक अन्य आधिकारिक पोर्टल, results.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in पर भी पा सकेंगे और डिजीलॉकर व उमंग ऐप्प पर भी जान पाएंगे। हालांकि, भले ही सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड रिजल्ट पोर्टल पर देख लें, लेकिन ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें डिजीलॉकर पर विजिट करना होगा, जहां बोर्ड सीबीएसई 12वीं मार्कशीट 2021 की डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके लिए स्टूडेंट्स के पास दो विकल्प है – डिजीलॉकर पोर्टल और डिजिलॉकर मोबाइल ऐप्प।