क्वाटर फाइनल में पीवी सिंधु का बेहतरीन प्रदर्शन, सेमीफिनॉल्स में बनाई जगह
-आकांक्षा थापा
देश के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 से एक बड़ी खबर आ रही है। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने क्वाटर फाइनल का मैच जीत लिया है…. पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की खिलाड़ी को हरा दिया। उन्होंने जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हरा दिया, इसके साथ ही वे सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अब भारत की उम्मीदें उनसे बढ़ गयी है। आपको बात दें, इससे पहले भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है, वे भी अब कम से कम कांस्य पदक की दावेदार हो गई हैं. ..
आपको बता दें, रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने यामागुची के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में उन्हें यामागुची से कड़ी टक्कर मिली। एक समय यामागुची ने बढ़त भी बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच तीसरे गेम तक जाएगा। हालांकि, सिंधु ने बिना देरी किए वापसी की और लगातार अंक लेकर मैच खत्म कर दिया.
मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु अब पदक एक कदम दूर हैं.