Thursday, September 28, 2023
Home खेल समाचार टोक्यो पैरालंपिक का आगाज़, 54 खिलाडियों से भारत को पदक की उम्मीद....

टोक्यो पैरालंपिक का आगाज़, 54 खिलाडियों से भारत को पदक की उम्मीद….

– आकांक्षा थापा

पैरालंपिक में पहली बार पहुंचेगी भारत की इतनी बड़ी टीम, 54 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व.. पहली बार भारत को दोहरे अंकों में पदक की उम्मीद

जापान के टोक्यो में 24 अगस्त यानी मंगलवार से पैरालंपिक खेलों का आगाज होने जा रहा है। भारत की ओर से 54 सदस्यीय दल टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेगा, जो विभिन्न स्पर्धाओं में 25 अगस्त से अपनी चुनौती पेश करेगा पैरालंपिक खेलों में 54 खिलाड़ियों के दल से पहली बार दोहरे अंकों में पदक की उम्मीद की जा रही है। भारत ने ओलंपिक में एक स्वर्ण और दो रजत सहित कुल सात पदक जीते थे।

वहीं इस बार भारतीय पैरालंपिक समिति को पैरा खिलाड़ियों से कम से कम 10 पदक की उम्मीद है। भारत पैरालंपिक में नौ खेलों में हिस्सा लेने जा रहा है और वो हैं=   तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन समेत 9 खेलों में भाग लेंगे। खास बात ये है कि यह किसी भी पैरालंपिक में भारत की ओर से भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी टीम है। सभी 54 एथलीट टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं। आपको बता दें, कोविड-19 महामारी के कारण पैरालंपिक का आयोजन कड़े सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों के बीच हो रहा है। पैरा खिलाड़ियों को उनकी दिव्यांगता के प्रकार और सीमा के आधार पर अलग-अलग वर्ग में रखा जाता है। इससे उन्हें समान दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करने का मौका मिलता है।

देवेंद्र झाझरिया की गोल्डन हैट्रिक पर निगाह रहेगी

बचपन में करंट लगने के कारण अपना बायां हाथ गंवाने वाले झझारिया 40 साल की उम्र में स्वर्ण पदक की हैट्रिक के मजबूत दावेदार हैं। वह एफ-46 वर्ग में 2004 एथेंस और 2016 रियो डि जेनेरियो में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।

वहीं, विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (एफ-64 भालाफेंक) 24 सदस्यीय पैरा एथलेटिक्स टीम में स्वर्ण पदक के तीसरे दावेदार हैं। वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। पदक के अन्य दावेदार गत विश्व चैंपियन सुंदर सिंह गुर्जर और अजीत सिंह (दोनों एफ-46) तथा नवदीप सिंह (एफ-41) हैं। ये तीनों भालाफेंक के खिलाड़ी हैं।

थंगावेलू फिर स्वर्ण जीतने की तैयारी

पांच बरस की उम्र में घुटने से नीचे का पैर बस से कुचले जाने के बाद स्थायी रूप से दिव्यांग हुए मरियप्पन एक अन्य भारतीय पैरा खिलाड़ी हैं जो 2016 में टी-63 ऊंची कूद में जीते स्वर्ण पदक का बचाव करने उतरेंगे। वह अभी दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। इनसे भी भारत को पदक की उम्मीदें हैं।

वहीं बैडमिंटन भी देश को कई पदक दिला सकता है

बैडमिंटन पैरालंपिक में पदार्पण करेगा और इसमें भारत की पदक जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और कई बार के विश्व चैंपियन प्रमोद भगत पुरुष एसएल 3 वर्ग में स्वर्ण पदक के मजबूत दावेदार हैं। साथ ही, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कृष्णा नागर (एसएच 6) के अलावा सुहास एलवाई और तरुण ढिल्लों (एसएल 4) से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

बात करें महिला वर्ग की, तो दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन पारूल परमार और युवा पलक कोहली (एसएल 3-एसयू 5) से महिला वर्ग में पदक की उम्मीद है। वहीँ देश को अपने तेज़ तरार निशानेबाज़ों और तीरंगदाजों से भी बहुत सी उम्मीदें हैं, भारत की ओर से तीरंदाजी में राकेश कुमार और श्याम सुंदर (कंपाउंड), विवेक चिकारा और हरविंदर सिंह (रिकर्व) और महिला तीरंदाज ज्योति बालियान (कंपाउंड व्यक्तिगत और मिश्रित स्पर्धा) चुनौती पेश करेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसे कहा ‘बुझी हुई बीड़ी’, बोले अब चारों ओर डर का माहौल है

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सीडब्ल्यूसी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा कि 2024 में कांग्रेस सत्ता में आई तो महिला...

विश्व पर्यटन दिवस पर सरकार का सैलानियों को बड़ा झटका, उत्तराखंड में महंगा हो गया सैर-सपाटा और पर्यटन

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आज उत्तराखंड सरकार ने सैलानियों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है। पर्यटन और सैर सपाटे के शौकीनों...

उत्तराखंड में विकराल हुआ डेंगू, लगातार बढ़ रहे मरीज, इन शहरों में हालात सबसे ज्यादा खराब

मौसम में बदलाव से सुबह-शाम हल्की ठंडक होने लगी है, लेकिन डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं हो रही...

खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ एनआईए की कार्यवाई, उत्तराखंड में दो जगह एनआईए ने मारा छापा, कई राज्यों में कार्रवाई जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में छापे मारे हैं। गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर,...

10 अक्टूबर से थम जाएंगे उत्तराखंड रोडवेज के पहिए, कल से होने वाली हड़ताल फिलहाल वापस हुई

विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी अब 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान राज्य में समस्त रोडवेज बसों का संचालन...

भारतीय वॉलीबॉल टीम की जीत पर क्यों ट्रोल हुये उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार

एशियन गेम्स में भारतीय वॉलीबॉल टीम के क्वाटर फाइनल में पहुंचने पर उत्तराखड के डीजीपी अशोक कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी थी और...

आ रही है कोरोना वायरस से भी भयावह महामारी, डब्ल्यूएचओ ने डिसीज एक्स का दिया नाम

कोरोना के महा प्रकोप से अभी दुनिया उबर ही पाई थी कि एक और महामारी दस्तक देने जा रही है। जी हां ये महामारी...

लंदन पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, आज और कल निवेशकों के साथ कई बैठकें और रोड शो

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये सीएम पुष्कर सिंह धामी लंदन पहुंच गये हैं। लंदन पहुंचने पर सीएम धामी का भव्य स्वागत...

अक्टूबर में उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, पुलिस साइंस कांग्रेस में करेंगे शिरकत

49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस (AIPSC) का आयोजन उत्तराखंड पुलिस की ओर से वन अनुसंधान संस्थान में सात आठ अक्टूबर को किया जाएगा।...

निवेश के लिये सरकार की लंबी उड़ान, आज लंदन रवाना होंगे सीएम धामी

वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले दुनिया की दिग्गज कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल सीएम...