आज होगा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच
आईपीएल 2022 का 13वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े मैदान में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। आपको बता दें कि राजस्थान ने अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं बैंगलोर ने पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में करीबी अंतर से जीत हासिल की थी, और अब यह टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। राजस्थान के पास दो मैच के बाद चार अंक हैं, जबकि आरसीबी के पास दो मैच के बाद दो अंक हैं। ऐसे में दोनो टीम के फैंस लिए आज का मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है।