Wednesday, October 16, 2024
film industryउत्तराखंडदेहरादून

तीर्थ पुरोहितों ने किया मंत्रियों के आवासों का घेराव, देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग

देहरादून- देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। जिसके तहत आज तीर्थ पुरोहितों ने देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी में तमाम मंत्रियों के आवास के बाहर धरना दिया। चारधाम महापंचायत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने कहा कि लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन सरकार कार्रवाई के बजाय सिर्फ आश्वासन दे रही है।

जिस कारण तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है। इसी को लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे यमुना कालोनी स्थित कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल समेत अन्य मंत्रियों के आवास के बाहर धरना भी दिया गया। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने विरोध जताते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का जल्द से जल्द फैसला लिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

वहीं सोमवार को गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चारधाम तीर्थ पुरोहित और हक हकूकधारी महापंचायत की बैठक हुई। इसमें चारों धामों के तीर्थ पुरोहित महासभा, पंचायतों और मंदिर समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। आपको बता दें कि 27 नवंबर को बोर्ड गठन के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। लिहाजा तीर्थ पुरोहित विरोध स्वरूप 27 नवंबर को काला दिवस मनाएंगे। जबकि देहरादून के गांधी पार्क से सचिवालय तक रैली निकली जायेगी। इसके अलावा एक दिसंबर से चारों धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों और देहरादून में क्रमिक अनशन भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *