विधायक दल के नेता चुने गए तीरथ सिंह ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है । इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था । इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की… और प्रदेश अध्यक्ष की ओर से भाजपा विधायक दल के नए नेता के रूप में तीरथ सिंह रावत के चुने जाने की जानकारी दी गई… साथ ही उन्हें पार्टी की ओर से पत्र भी सौंपा। वहीँ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नए मुख्यमंत्री के रूप में चयनित तीरथ सिंह रावत को शपथ ग्रहण के लिए समय दिया। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि मौजूद थे…