-आकांक्षा थापा
तीरथ सिंह रावत ने कुछ देर पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है, प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई .. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट के जरिये उन्हें बधाई दी है।
अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ”उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को बधाई. उनके पास विशाल प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.”
यही नहीं, उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम तीरथ सिंह रावत को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी है ..