Friday, October 11, 2024
खेल समाचार

एशेज सीरीज से ठीक पहले टिम पेन ने कप्तान का पद छोड़ा, अश्लील मैसेज भेजने का था आरोप

एशेज सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.. 2017 में टिम पर एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था… टिम ने इस लड़की को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजी थी साथ-साथ कुछ मैसेज भी भेजे थे.. सोशल मीडिया पर ये टेक्स्ट एक्सचेंज वायरल हो गया.. जिस वजह से टिम को आज कप्तानी छोड़नी पड़ी है। वहीं , हाल ही में 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए कंगारू टीम के कप्तान का एलान हुआ था..और टिम के इस्तीफे से ऑस्ट्रेलियाई टीम में सनसनी मच गयी है…

उधर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी छोड़ने की वजह बताई। उन्होंने कहा, लगभग चार साल पहले मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था। उस समय एक्सचेंज पूरी तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटीग्रिटी यूनिट की जांच का विषय था जिसमें मैंने पूरी तरह से भाग लिया और खुले तौर पर जांच में सहयोग दिया। उन्होंने आगे कहा, उस जांच में क्रिकेट तस्मानिया और एचआर जांच ने एक ही समय में पाया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लंघ नहीं हुआ था, हालांकि मुझे बरी कर दिया गया था, लेकिन मुझे उस समय इस घटना का गहरा खेद था और मैं आज भी करता हूं, मैंने उस समय अपनी पत्नी और परिवार से बात की और उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, हमें लगा कि यह घटना हमारा पीछा कर रही है, मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान केंद्रित कर सकूं, जैसा कि मैं पिछले तीन या चार वर्षों से करता आया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *