Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़बागेश्वरमौसमराज्यरुद्रप्रयागहरिद्वार

60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान की चेतावनी, उत्तराखण्ड में मौसम का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में आज 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान चलने की चेतावनी देते हुई येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं तेज अंधी चलने की संभावना है। प्रदेश में मानसून शुरू होने से पहले ही राजधानी देहरादून में बादल और बूंदा बांदी जारी है। साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

मानसून की पहली बारिश से जहां पहाड़ों में गर्मी से राहत मिली वहीं आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। तेज आंधी तूफान से कई मार्गों में पेड़ गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं मौसम खराबी के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं प्रभावित रही। मुंबई और दिल्ली की दो फ्लाइट देर से एयरपोर्ट पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। एयरपोर्ट के ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर सुशांत शर्मा ने बताया कि मुंबई से देहरादून आने वाली गो एयरवेज की फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट में मौसम खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट की गई। देहरादून का मौसम ठीक हो जाने के बाद यह फ्लाइट तीन घंटे बाद दिल्ली से उड़ान भरकर देहरादून पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *