यातायात के नियम तोड़ने वाले सावधान! अब इस एप्लीकेशन के ज़रिये होगा चालान…
-आकांक्षा थापा
लोग अक्सर ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं करते, किसी ज़रूरी काम के लिए लेट हो रहे हैं या भीड़ नहीं थी तो सिग्नल तोड़ दिया , ये बहाने अब शायद ही आपको बचा पाएं। यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है, चाहे आप पर नज़र रखने वाला कोई हो या न हो…. क्यूंकि ट्रैफिक पुलिस भले न देखे, आसपास कोई तो देखता ही है। ऐसे में वह शख्स आपके वाहन की फोटो खींचकर उत्तराखंड ट्रैफिक आइज़ एप पर अपलोड कर देगा। आप भले ही आराम से अपने घर पहुँच जायेंगे, लेकिन वीडियो/फोटो से पुलिस आपकी गाड़ी का नंबर निकलकर आपका चालान काट देगी। आपको पता भी नहीं चलेगा की कब आपका चालान कट गया…. इसलिए अब कोई भी यातायात नियम तोड़ने से पहले 100 बार सोचियेगा। दरअसल, पुलिस महकमे ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए इस एप के जरिये आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्लान तैयार किया है।
वहीँ, उत्तराखंड में सड़क हादसों में रोजाना वृद्धि देखने को मिल रही है…. पहाड़ी राज्य होने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है, ऐसे में जब लोग यातायात के नियमो का पालन नहीं करते तो हादसा होने की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं। इन हादसों में आये दिन लोगों की मौत होने के साथ ही कई चोटिल भी हो जाते हैं। ऐसे में अब इस एप के माध्यम से सड़क पर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, तीन सवारी और ओवरहाइट वाले वाहनों का कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर अपलोड कर सकेगा। इस एप का प्रचार-प्रसार कर पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा।
#Uttarakhand_Traffic_Eyes_App_के_चालान_सम्बन्धी_अधिसूचना_जारी
Uttarakhand Traffic Eyes App की मदद से चालान करा सकते है इसके लिए आपको Google Play Store से Uttarakhand Traffic Eyes App को Download करना हैl जिसका चालान करना है उसका फोटो या वीडियो बनाकर इसमें अपलोड कर देना है। pic.twitter.com/XZJN4sQO8I— Uttarakhand Traffic Police (Traffic Directorate) (@trafficpoliceuk) July 9, 2021