उत्तराखंडवासियों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त: हरक सिंह रावत
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, उत्तराखंड के नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली दौरे पर गए थे और दिल्ली से लौटने के साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता को एक राहत भरी खबर दी है। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश के तकरीबन 8 लाख परिवारों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।
दरअसल, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में दिल्ली की तर्ज पर ही मुफ्त बिजली देने की बात कही है। उन्होंने कहा की प्रदेश की 8 लाख जनता को जल्द ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिल सकती है।
आपको बता दें कि ऊर्जा निगम प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली प्रति परिवार को मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है और इसका प्रस्ताव अगले कैबिनेट में लाया जाएगा। राज्य की तकरीबन आठ लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी दिल्ली से लौटे ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा बिजली के 100 यूनिट मुफ्त करने से बहुत से लोगों को राहत मिल पायेगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को 101 से 200 यूनिट तक तकरीबन 50% सब्सिडी मिलेगी। वही, इससे गरीब वर्ग को फ़ायदा ज़रूर होगा, लेकिन जनता भी इस फैसले को लेकर प्रशासन से सवाल उठा रही है… की आखिर सरकार को जनता का हित चुनाव से पहले ही क्यों दिखता है….