केम्पटी फॉल में अब केवल 50 पर्यटकों को अनुमति, सरकार ने दिखाई सख़्ती
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड के मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल, केम्पटी फॉल का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… वायरल वीडियो में केम्पटी फॉल पर हद्द से ज़्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, साथ ही कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही भी साफ़ देखने को मिल रही है… कोरोनाकाल में भी लोगों की लापवाही को देखते हुए नियमो में बदलाव किया गया है…
टिहरी की जिला अधिकारी, ईवा आशीष ने कहा की अब सिर्फ 50 परतयतक ही एक समय में केम्पटी फॉल जा सकते हैं, और सिर्फ 30 मिनट तक ही फॉल का मज़ा ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा की समय पूरा होने पर हूटर बजेगा, और पर्यटकों को 30 मिनट के अंदर वापस लौटना होगा।
आपको बता दें, की कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद से ही पर्यटन स्थलों में भीड़ उमड़ने लगी…. और इस बीच पर्यटक कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते। घूमने-फिरने के बीच कोरोना का खौफ कहीं लुप्त हो जाता है….
वहीँ, डीएम ने बताया की एसएसपी और एसडीएम धनौल्टी को एक चैकपोस्ट के ज़रिये केम्पटी आ रहे पर्यटकों पर नज़र रखने के आदेश दिए हैं।