Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

फायर मैन भर्ती में जिसे लंबाई-चौड़ाई में बाहर किया गया, वो रियलिटी चेक में हुआ पास

पुलिस विभाग की आरक्षी और फायर मैन भर्ती का परिणाम भी विवादों में घिर गया है। फायर मैन की भर्ती में बाहर हुये कई युवाओं ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में कई मानकों की अनदेखी की है। पहली आपत्ति महिलाओं के आरक्षण को लेकर है जिसमें कहा गया है कि भर्ती परीक्षा के लिये निकाली गई विज्ञप्ति में दर्शाये गये कुल पदों के सापेक्ष महिलाओं को दो से तीन गुना अधिक संख्या में पास किया गया है जबकि पुरूषों के वर्ग में अधिकांश युवाओं को बाहर किया गया है। साथ ही कुछ युवाओं ने आरोप लगाया है कि उनके अंक मैरिट लिस्ट में आने लायक हैं लेकिन उन्हें ये कहकर बाहर कर दिया गया है कि वो उंचाई और चौड़ाई यानी हाइट और चेस्ट में फेल हो गये हैं। जबकि आयोग द्वारा पूर्व में फिजिकल के रिजल्ट में वो पास हुये थे। फायर मैन भर्ती का मामला अब तूल पकड़ने लगा है यहां तक कि कई युवाओं ने इस भर्ती को हाईकोर्ट में चुनौती देने के बात कही है। वहीं बेरोजगार संघ ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता उठाने की बात कही है। जय भारत टीवी के कैमरे पर हमने एक युवा का फिजिकल भी किया है जिसमें वो हाइट और चेस्ट में मानक के अनुसार पास पाया गया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कैमरे आगे युवा की उंचाई और लंबाई नापी जिसमें युवा की लंबाई और चौड़ाई तय मानक से उपर मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *