देहरादून- अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मलेन के उत्तराखंड प्रांत द्वारा धूम धाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 1907 में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मलेन की स्थापना की गई थी। उत्तराखंड प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.गगन भूषण जोशी की अध्यक्षता में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम श्री गुरू राम राय साहिब परिसर के रामेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया। महासम्मेलन के स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में कई जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.गगन भूषण जोशी ने आयुर्वेद के महत्व और महासम्मेलन के कार्यों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में आये आयुर्वेद चिकित्सकों ने भी इस मौके पर अपने-अपने विचार प्रकट किया। साथ ही महासम्मेलन के महामंत्री डॉ.राकेश कुमार उपाध्याय ने सभी को शुभकामनाएं प्रषित की।