Chattarpur: तालाब में नहाने गई दो बच्चियां डूबीं, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले के चांदला कस्बे में सुबह तालाब में नहाने गई दो बच्चियां पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज चल रहा है। मामला चांदला थाना क्षेत्र के विश्नाखेड़ा गांव का है।
घटनाक्रम के अनुसार चांदला के विश्नाखेड़ा गांव में दो बच्चियां गुरुवार सुबह तालाब में नहाने के लिए गई थी। दोनों की उम्र 6 साल और 9 साल है। नहाते समय दोनों बच्चियां पानी में डूबने लगी। इसके बाद जब उनके साथ के बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण आ गए और बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 9 साल की बच्ची को देखते ही मृत घोषित कर दिया । वहीं, 6 वर्षीय बालिका की हालत गंभीर है और उसका उपचार किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि बच्चियां किन हालातों में तालाब में डूबी हैं।