तेज रफ्तार बाइक के शौक ने ले ली जान, देहरादून के मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत
तेज रफ्तार बाइक के शौक ने एक और घर के चिराग को बुझा दिया है। देहरादून के मशहूर यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा बीते दिन यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ जब अगस्त्य दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त बाइक की स्पीड 300 किमी प्रति घंटे थी, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया और मौके पर ही अगस्त्य की मौत हो गई। अगस्त्य जानेमाने यूट्यूबर थे, उनका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम से चैनल था जिसके करोड़ों में व्यूवर और लाखों की संख्या में सब्स क्राइबर हैं। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन में भाग लेने के लिए निकले थे। उन्होंने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी। इस दौरान वो इसका वीडियो भी बना रहे थे। मगर तेज रफ्तार का ये शौक अगस्त्य का जीवन ही लील गया। अगस्त्य का परिवार देहरादून में रहता है और उनके पिता का जब ये खबर मिली वो अपने बेटी को विदेश छाड़ने दिल्ली जा रहे थे, जैसे ही जवान बेटे की मौत की खबर मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हैरानी की बात है कि इस हादसे से कुछ घंटे पहले ही अगस्त्य ने एक वीडियो डाला था जिसमें वो बाइक राइडिंग ईवेंट के लिये लोगों को जानकारी दे रहे हैं और साथ में ये भी अपील कर रहे हैं कि स्पीड पर काबू रखें। मगर अनहोनी ऐसी हुई कि उसी रफ्तार ने उन्हें छीन लिया। कुछ समय पहले हाई स्पीड के लिये उनका देहरादून में चालान भी हुआ था, पुलिस बकायदा उनसे माफी भी मगवाई थी। इसके बावजूद अगस्त्य रफ्तार की जानलेवा राह पर चलते चले गये, जो अब कभी लौटकर नहीं आएंगे।