‘नागिन 5’ का पहला लुक सामने आते ही इंटरनेट पर हुआ वायरल
एकता कपूर का पॉप्युलर शो ‘नागिन 4’ बंद हो चुका है। अब ‘नागिन 5’ को लाने की प्लानिंग चल रही है। ‘नागिन 5’ को लेकर जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से शो के लीड एक्टर्स को लेकर कई खबरें आ रही हैं। इंटरनेट पर ‘नागिन 5’ का नया लुक जारी हो चुका है और वह इंटरनेट पर छा गया है। शो की क्रिएटिव हेड मुक्ता ढोंढ़ ने इसे शेयर किया है। इस सीजन की कास्ट के बारे में उन्होंने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, खबरें आ रही हैं कि दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और हिना खान के बीच कांटे की टक्कर है।
हाल ही में रश्मि देसाई और निया शर्मा शो से बाहर हुई हैं। फैन्स डिमांड कर रहे हैं कि ‘नागिन 5’ में एकता कपूर हिना खान को कास्ट करें।