विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों की नजरें अब नैनीताल हाईकोर्ट पर टिकीं
विधानसभा से बर्खास्त हुये कर्मचारियों की उम्मीद अभी पूरी तरह नहीं टूटी है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बावजूद बर्खास्त कर्मचारियों की उम्मीद अब नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बैंच पर टिकी हुई है। बर्खास्त कर्मचारियों को कहना है कि नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने कर्मचारियों को राहत देते हुये विधानसभा अध्यक्ष के बर्खास्तगी के आदेश पर स्टे दिया था। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने डबल बैंच में चुनौती थी जहां से सिंगल बैंच के स्टे पर रोक लग गई। इस बीच एक महिला कर्मचारी डबल बैंच के फैसले को चुनौती देते हुये सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, सुप्रीम कोर्ट से इस याचिका को वापस लिया गया है न कि इसे खारिज किया है। मामला अभी भी नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बैंच में विचाराधीन है और बर्खास्त कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा।