उत्तर प्रदेश के बलिया में सुबह बड़ा नाव हादसा हो गया। बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 15-20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो नाव पर काफी ज्यादा संख्या में लोग सवार थे। इस वजह से नाव बीच नदी में ही पलट गई। ये सभी लोग एक मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। नाव पलटने के बाद कुछ लोग तैर कर बाहर निकल आए, जबकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तैर कर कुछ लोगों को बचा लिया। जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, लापता लोगों का सही आंकड़ा अभी तक मालूम नहीं हो सका है। वहीं, मृतकों की संख्या बढंने की आशंका जताई जा रही है।