जम्मू-कश्मीर में सेना पर आतंकी हमला, ग्रेनेड फेंके जाने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक में लगी आग के पीछे आतंकी हमले की आशंका है। आतंकियों की ओर से सेना पर फायरिंग की गई और इस हमले में सेना के 5 सैनिक शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। सेना ने अपने बयान में कहा कि भीमबेर गली इलाके के पास आतंकवादियों ने ट्रक पर गोलीबारी की, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। इस हमले में घायल जवान को राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि घटना बीती शाम की है जब भारी बारिश और इलाके में जीरो विजिविलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना को शक है कि अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके। आग इसी से लगी। इस हमले में जो जवान शहीद हुये हैं वो आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल यानी आरआर के जवान थे। सेना की गाड़ी में आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी सेना के जवानों की मदद की। सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी कि काफी दूर से भी इसे देखा गया। यही कारण है कि आग में जलने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद समूचे इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।