Thursday, May 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

गुलमर्ग में भयानक एवलांच, स्कीइंग कर रहे कई विदेशी आये चपेट में, हेलीकॉप्टर से रैस्क्यू जारी

गुलमर्ग के कोंगडोरी में भयानक एवलांच आया है। इस एवलांच की चपेट में वहां स्कीइंग कर रहे कई विदेशी सैलानी आये हैं। इलाके में रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अभी तक दो विदेशी सैलानियों का रैस्क्यू किया गया है। जबकि अभी भी 5 लोग लापता चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां चार विदेशी सैलानी स्कीइंग के लिये पहुंचे थे। जिसमें से अभी भी 2 सैलानी लापता है जबकि लापता लोगों में तीन लोग, स्थानीय हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही रैस्क्यू के लिये यहां हेलीकॉप्टर भी लगाये गये हैं। आपको बता दें कि कोंगडोरी एक कटोरे के आकार का क्षेत्र है जो गुलमर्ग और अफरवाट चोटियों के शिखर के बीच स्थित है। ये इलाका देश और दुनिया के स्कीयर को आकर्षित करता है। इस बार कश्मीर और गुलमर्ग में देरी से बर्फबारी हुई मगर जब हुई तो रिकार्ड बर्फबारी हुई है। जिससे यहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *