हिंसाग्रस्त इलाके में नोट की गड्डियां बांटता शख्स, बोला अल्लाह का बंदा हूं…
हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त इलाके वनभूलपुरा में नोट बांटते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये शख्स हाथ में बैग लिये, वनभूलपुरा की गलियों में घूम रहा है और घर-घर जाकर नोट की गड्डियां बांट रहा है। हिंसाग्रस्त इलाके के लोग उसके सामने अपना दुखड़ा रो रहे हैं और वो उन्हें दिलासा देते हुये उनके हाथ में नोटों की गड्डियां थमा रहा है।
लोगों को जैसे ही पता चला कि कोई मुहल्ले में नोट बांट रहा है तो वहां लोगों को तांता लग गया। हैरानी की बात है कि ये शख्स किसी को खाली हाथ नहीं लौटने दे रहा है। वो किसी को पांच सौ के नोटों की गड्डी दे रहा है तो किसी को 100 की।
इस शख्स ने अपना नाम सलमान खान बताया है जो कि हैदराबाद से हिंसाग्रस्त हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में मदद के लिये आया था। इसने खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और उसमें लिखा मिशन हल्द्वानी।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया। उससे बांटे जा रहे नोटों को हिसाब मांगा गया है। मगर वो अभी तक नोटों को हिसाब नहीं दे पाया है।