आज होगा आईपील शेड्यूल का ऐलान, किन टीमों के बीच होगा ओपनिंग मुकाबला
आईपील 2024 के शेड्यूल का आज शाम 5 बजे ऐलान होगा। आईपील 2024 के शेड्यूल का लाइव प्रसारण दर्शक जियो सिनेमा में देख सकते हैं। क्रिकबाज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपील के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को होगी और फाइनल 26 मई को खेला जाएगा।
वहीं आईपील शेड्यूल की घोषणा दो हिस्सों में होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इस वजह से आईपील अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि जैसे ही लोक सभा चुनाव की घोषणा होगी उसके बाद ही हम दूसरे चरण में शेड्यूल जारी कर देंगे।
खबरों की माने तो पहला मैच पिछले साल की फाइनल में पहुंची टीमों के बीच में होगा यानी की चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस, पर इसकी कोई आधिकारी घोषणा नहीं हुई है।