Wednesday, October 16, 2024
राष्ट्रीय

Tamil Nadu Chopper crash : दुर्घटना में शहीद वायुसेना और थल सेना के 6 जवानों के शवों की पहचान, आज घर पहुंचेंगे पार्थिव शरीर

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के सभी 4 जवानों की पहचान कर ली गई है.. जबकि बाकी बचे शवों की पहचान अभी भी जारी है… 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी… मृतकों में CDS के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर भी शामिल थे, जिनका शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया….दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ इन सभी का अंतिम संस्कार किया गया… सेना ने बताया कि लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई.. . उन्होंने जानकारी दी कि आज सुबह उनके परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिया जाएगा…

बता दें, दुर्घटना की गंभीरता इतनी थी कि शुरुआत में केवल तीन शवों की पहचान की जा सकी – जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर। शेष शवों को नई दिल्ली के आर्मी बेस अस्पताल में रखा गया था और परिवार के करीबी सदस्यों को पहचान में मदद के लिए बुलाया गया था। पिछले कुछ घंटों में जिन सशस्त्र बलों के जवानों के शवों की पहचान की गई, उनमें वायु सेना के JWO प्रदीप ए, विंग कमांडर PS चौहान, JWO राणा प्रताप दास और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह शामिल हैं। थल सेना के जिन दो जवानों की पहचान हुई है उनमें लांस नायक के बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार शामिल हैं। शवों को हवाई मार्ग से उनके घरों के नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा जाएगा। प्रस्थान से पहले बेस अस्पताल में कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *