Saturday, April 20, 2024
मनोरंजन

नहीं रही बालिका वधु की ‘दादी सा’, आज ह्रदय गति रुकने से 75 वर्ष में निधन

-आकांक्षा थापा

बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर आ रही है.. बॉलीवुड और टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी हमारे बीच नहीं रहीं। उनके निधन से पुरे फिल्म जगत में एक शोक की लेहर है… जानकारी के मुताबिक 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्होंने प्रसिध्द सीरियल बालिका वधू में ‘दादी सा’ की भूमिका से सबका दिल जीता था…

अभिनेत्री के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की है। मैनेजर ने बताया कि दुख की बात है कि सुरेखा जी नहीं रहीं। 75 साल की उम्र में आज सुबह उनका देहांत हो गया। दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह काफी परेशानी में थीं। ब्रेन स्ट्रोक के बाद सुरेखा पर इलाज का तेजी से असर नहीं हो रहा था। वह लंबे समय तक अस्पताल में रही थीं। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और दवाईयों का जैसा असर उनपर होना चाहिए वैसा नहीं हो रहा था। ब्रेन स्ट्रोक के कारण बने क्लॉट को इलाज के जरिए निकाल दिया गया था।

अभिनेत्री को तीन बार मिला है राष्ट्रीय पुरूस्कार

सुरेखा सीकरी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया जैसे, किस्सा कुर्सी का, सलीम लंगड़े पे मत रो, लिटिल बुद्धा, नसीम, सरदारी बेगम, सरफरोश, दिल्लगी, हरी-भरी, जुबैदा, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, रेनकोट, हमको दीवाना कर गए, देव डी और बधाई हो जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता… सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है… उन्हें फिल्म तमस 1988, Mammo (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था…. सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं. आखिरी बार सुरेखा सिकरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म Ghost Stories में नज़र आईं थीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *