भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव, खेल जगत में मचा हड़कंप
-आकांक्षा थापा
खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है…. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। इस बात की पुष्टि होने के बाद से ही, खेल जगत और उनके फंस में हड़कंप मच गया है… दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया को 15-16 जुलाई के बीच डरहम में बायो बबल में एंट्री करनी थी। पंत फिलहाल बायो बबल में नहीं शामिल किए गए हैं और वह आइसोलेशन खत्म करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।
वहीँ, दूसरी ओर 23 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खत्म हुआ। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक दिया गया। इस ब्रेक के दौरान खिलाड़ी अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। पंत इस दौरान अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते भी दिखे। इन सब चीजों के लिए उनके फैंस उनकी काफी आलोचना हो रही है।