प्रदेश में कोरोना संक्रमण रफ़्तार पकड़ता जा रहा है…. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अब राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है। बता दें की पर्वतीय व मैदानी सभी महाविद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है और इस सम्बन्ध में शुक्रवार को आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। आपको बता दें की उच्च शिक्षा निदेशक ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शासन को पत्र लिखा था….
जिसमे उन्होंने मैदानी और पर्वतीय सभी सरकारी 105 डिग्री कालेजों में ग्रीष्मावकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। वही शासन ने भी हामी भरते हुए अपना फैसला सुना दिया है… शासन की तरफ से हर संभव सावधानी बरती जा रही है। साथ-साथ देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 10 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है… उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया।