Wednesday, December 4, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, तेलंगाना में हुई मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

देहरादून – 2019 में हरिद्वार में हुये एक हत्याकांड के आरोपी को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या के दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जिस हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है उसकी गिरफ्तारी में एसटीएफ को एक हिंसक मुठभेड़ से गुजरना पड़ा। जिसमें एसटीएम के कई जवान घायल हुये हैं। हत्यारोपियों की तालश में तेलंगाना पहुंची उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम पर उस वक्त भीड़ ने हमला बोल दिया जब आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही थी। आरोपी को बचाने के लिये वहां मौजूद लोगों ने एसटीएम पर हमला बोल दिया। एसटीएफ के जवानों ने जान पर खेलकर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया मगर दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इस दौरान बदमाशों को बचाने आये लोगों ने एसटीएफ टीम के आरक्षी चमन कुमार और थाना राजेन्द्र नगर पुलिस के आरक्षी फैयाज की आंखों में मिर्च पाउडर उडेल दिया। लेकिन पुलिस कर्मियों ने इसकी परवाह किये बिना न केवल हिंसक भीड़ को काबू किया बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि मामला 2019 में हरिद्वार में हुये एक हत्याकांड से जुड़ा है। जहां गंगनहर हरिद्वार में एक हत्या का मामला सामने आया था। जिसमें ग्राम प्रधान कमरे आलम को गोली मारकर आरोपी फरार हो गए थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले वसीम और उसकी पत्नी समा परवीन पर पुलिस ने दस-दस हज़ार का इनाम भी रखा था। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों लम्बे समय से तेलंगाना में रह रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस पर पड़ोसी और रिश्तेदारों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वसीम फरार होने में कामयाब हो गया। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जो आरोपी फरार हुआ है उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *