Friday, September 20, 2024
अंतरराष्ट्रीयवायरल न्यूज़स्पेशल

एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के सबसे बड़े टैक्स पेयर, 85 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का भरेंगे टैक्स

अंतरराष्ट्रीय- दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्‍‍‍‍ला के सीईओ एलन मस्क हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं। अरबपति और दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जिनका सालाना टर्नओवर सब जानना चाहते है, आपको बतां दें कि इस साल एलन मस्क सबसे ज्यादा टैक्स का भुगतान कर इतिहास रचने वाले हैं। उन्होंने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वे इस साल 11 अरब डॉलर यानी करीब 85 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स भरने वाले हैं। काफी समय से अमेरिका में अमीरों की संपत्ति में टैक्स लगाने की बात कही जा रही थी । वहीं, एलन मस्क अगर इतना टैक्स भरते हैं तो यह अब तक का रिकॉर्ड भुगतान होगा। अब तक इतना टैक्स किसी भी अमेरिकन ने नहीं चुकाया है..वहीँ, अगर हिसाब लगाया जाए तो 85 हजार करोड़ रुपये उनकी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा है। बता दें एलन मस्क नेटवर्थ के मामले में इस वक्त दुनिया में सबसे आगे चल रहे हैं। 255 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ साथ वो फिलहाल टॉप पर है। इस साल इन आंकड़ों में 55 बिलियन का इजाफा भी हुआ है। इसी के साथ एलन मस्क 300 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा संपति हासि‍ल करने वाले दुनिया के पहले व्‍यक्ति बने।

आपको बता दें कि, मस्क को इसी महीने दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन ‘टाइम’ ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *