लोकसभा और राज्यसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए हुई स्थगित
नई दिल्ली-संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू हुआ जो कि 23 दिसंबर तक सारणी होना था, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि शीतकालीन सत्र में सदन का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, जो बेहतर हो सकता था। सभी को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है, कि क्या गलत हुआ। सभी को नियमों, विनियमों, प्रक्रियाओं और मिसालों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें की गईं। वहीं विपक्षी सदस्यों की ओर से दोनों सदनों में व्यवधान के कारण सत्र में 18 घंटे और 48 मिनट का नुकसान हुआ। हालांकि, महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि सदन ने ओमिक्रोन, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। 29 नवंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र में पिछले मानसून सत्र के दौरान कथित अभद्र व्यवहार के कारण एक दर्जन सांसदों के निलंबन को लेकर राज्यसभा में विपक्ष और सरकार के बीच गतिरोध देखा गया।