उत्तराखंड के चुनाव मैदान में कूदे स्टार प्रचारक, पीएम मोदी से लेकर प्रियंका, राहुल, योगी आदित्यनाथ का दौरा
देश भर में लोकसभा चुनाव की बयार है। ऐसे में नेताओं के अलग-अलग राज्यों में दौरे और रैलियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी देश के बड़े-बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान पीएम मोदी रूद्रपुर और ऋषिकेश में दो चुनावी सभा कर चुक हैं।
अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, इधर कांग्रेस भी जोर लगा रही है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली भी तय हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती भी उत्तराखंड में शिरकत करने वाली हैं। अगल-अलग पार्टिंयों के ये नेता यहां आकर रैलियां करेंगे और लोगों से वोट की अपील करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में रहेंगे। वो यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और 14 अप्रैल को श्रीनगर और रूड़की में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
13 अप्रैल को ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उत्तराखंड में रैली करेंगी। उनकी ये रैली हरिद्वार में होगी। उनके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी हरिद्वार में रैली की तैयारी कर रही हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होने वाली है। तो वहीं अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।