पीएम मोदी का संदेश लेकर निकले सीएम धामी, लोगों को प्रणाम करने घर-घर पहुंचे
बीते दिन ऋषिकेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को दो काम सौंपे थे। जिसमें एक था गांवों-कस्बों, शहरों में रहने वाले बड़े-बुजुर्गों को घर जाकर मोदी का प्रणाम कहना और दूसरा उत्तराखंड के लोक देवताओं के दर पर शीश नवाना। सीएम पुष्कर सिंह धामी पीएम के इसी संदेश को लेकर खटीमा की जनता के बीच पहुंचे।
सीएम ने सुबह की सैर करते हुये लोगों से मुलाकात की और उन्हें पीएम मोदी का संदेश देकर प्रणाम किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम ने उनके लिये संदेश भेजा है और प्रणाम कहा है।
चुनावी समर है और पीएम मोदी अब तक राज्य में दो चुनावी सभा कर चुके हैं। पीएम के दौरे पूरे देश में चल रहे हैं ऐसे में भाजपा पीएम की ज्दादा रैलियां यहां नहीं कर सकती, शायद यही कारण था कि पीएम मोदी ने मंच से लोगों तक उनका प्रणाम पहुंचाने की अपील की।