शहीद जनरल विपिन रावत के नाम पर होगा श्रीकोट स्टेडियम, 8 जनवरी को सीएम धामी करेंगे लोकार्पण
देश में पहली बार शहीद जनरल विपिन रावत के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जाएगा। बुधवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट गंगानाली के नवनिर्मित स्टेडियम का निरक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम का नामकरण दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखने की घोषणा की थी। साथ ही निरीक्षण करते हुए आरवीएनएल (रेलवे विकाश निगम लिमिटेड) के अधिकारियों को लोकार्पण समारोह की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं। निरिक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि यह स्टेडियम आने वाले समय में श्रीनगर, श्रीकोट ही नहीं बल्कि पूरे गढ़वाल क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारने का काम करेगा। साथ ही श्रीनगर में होने वाली ऐतिहासिक जनसभाओं का गवाह भी बनेगा। स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी बनाई गई है।
आपको बता दें कि नगर निगम के अंतर्गत श्रीनगर के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (GI&TI) के खेल मैदान पर रेलवे का अधिकरण होने के कारण खेल मैदानों की कमी खल रही थी। इससे पहले सभी टूर्नामेंट जीआईएंडटीआई मैदान पर आयोजित किये जाते थे। लेकिन आरवीएनएल (रेलवे विकाश निगम लिमिटेड) के वित्तीय सहयोग के चलते श्रीकोट गंगानाली मैदान पर स्टेडियम का निर्माण किया गया। श्रीकोट गंगानाली में नवनिर्मित स्टेडियम में 5.75 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम 185 गुणा 135 मीटर क्षेत्रफल में है। जिसमें 400 मीटर के छह खिलाडियों के लिए ट्रैक भी बनाए गए हैं। फुटबाल मैदान के साथ ही बॉलीबॉल और बस्केटबॉल कोर्ट भी स्टेडियम में है। जहां 400 व्यक्तियों के बैठने को लेकर दर्शकदीर्घा बनाई गई है।