Wednesday, December 4, 2024
उत्तराखंडउधम सिंह नगरराजनीतिराज्य

पूर्व सीएम हरीश रावत की सुरक्षा में सेंध, हाथ में चाकू लेकर मंच पर चढ़ा शख्स

उत्तराखण्ड : वीआईपी सुरक्षा में सेंध का एक मामला उत्तराखण्ड में भी सामने आया है। जहां पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत के सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। हरीश रावत उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत कर रहे थे। तभी आयोजन के दौरान एक शख्स हाथ में चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया। जिससे यहां मौजूद कांग्रेसी नेताओं को कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। हाथ में चाकू लहराते हुये इस शख्स ने कांग्रेसियों पर हमले की धमकी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर हफरा-तफरी मच गई। मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने इस शख्स के हाथ से जैसे-तैसे चाकू छीना और उसे मंच से बाहर किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान यह शख्स जय श्री राम के नारे लगाता रहा। गनीमत रही कि जिस वक्त यह शख्स मंच पर चढ़ा था तब पूर्व सीएम हरीश रावत और दूसरे कई नेता मंच से नीचे उतर गये थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *