स्पूतनिक-वी वैक्सीन को मिली मंजूरी, कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद भारत के लिए तीसरी वैक्सीन
-आकांक्षा थापा
देश में कोरोनावाइरस के केहर के बीच एक राहत की खबर आई है। भारत में अब एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है… सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस की स्पुतनिक वी को मंजूरी दे दी है. .. यानी अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा, साथ ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिलकर अब भारत में कोरोना से बचाव के लिए कुलमिलाकर 3 वैक्सीन हैं। सूत्रों की मानें, तो स्पूतनिक द्वारा ट्रायल का डाटा पेश किया गया है, जिसके आधार पर ही ये मंजूरी मिली है. .. हालांकि, आज शाम तक ही सरकार द्वारा इसपर कोई फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें की भारत के डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ही स्पूतनिक-वी का ट्रायल किया गया है, साथ ही प्रोडक्शन भी चल रहा है.. ऐसे में जहा देश में वैक्सीन की कमी को लेकर दिक्कतें आ रही थीं अब एक और वैक्सीन की मंजूरी के बाद इस समास्या का कुछ हल मिल सकेगा।
बता दें की कोरोना के खिलाफ स्पूतनिक-वी की सफलता का प्रतिशत 91.6% रहा है, जो कंपनी ने अपने ट्रायल के आंकड़ों को जारी करते हुए दावा किया था… रसियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड ने वैक्सीन के बनाने के लिए हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, हेटेरो बायोफार्मा, ग्लैंड फार्मा, स्टेलिस बायोफार्मा और विक्रो बायोटेक जैसे भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ करार किया है…. बताया जा रहा है कि देश में स्पूतनिक-वी वैक्सीन के 850 मिलियन खुराक बनाई जाएंगी….