उत्तराखंड में वनाग्नि की चपेट में आए मवेशी, पौड़ी जिले में धधक रहे वन
– आकांक्षा थापा
पौड़ी जिले में वनाग्नि की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां जिले के नैनीडांडा ब्लाक में तीन मवेशी वनाग्नि की चपेट में आकर बुरी तरह से जलकर खाक हो गये जिससे इनकी दर्दनाक मौत पल भर में हो गई… मवेशी अपनी जान बचाकर भाग पाते इससे पहले ही विकराल रूपी वनागिन ने इन्हे अपनी चपेट में ले लिया हालांकि इस वनागिन पर ग्रामीणों ने किसी तरह से खुद काबू तो पाया लेकिन इस हादसे में तीन मवेशीयों की मौत हो गई. … जबकि अन्य तीन मवेशीयों को किसी तरह से आग की लप्टो से बचाया गया…
इस घटना से इन मवेशियों के मालिक निराश हैं. .. साथ ही उन्होने बताया कि वनाग्नि सडक से होकर मान्वीय बस्तीयों की तरफ पहुंची जिसपर मुश्किल से काबू पाया गया लेकिन विकराल रूपी वनागिन से उनके मवेशी नही बच पाय। वहीं मवेशीयों के मालिक और ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील कि है कि ववनाग्नि की घटनाओं को बढा रहे असामाजिक व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाए। वहीं वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि इन आसामाजिक अज्ञात व्यक्तियों से वन सम्पदा को खासा नुकसान पहुंच रहा है. .. साथ ही कई वन्य जीव व लोगों के मवेशी भी इससे झूलस रहे हैं ….. ये शातिर ऐसे वनो के फैले क्षेत्र में उस जगह आग लगा रहे हैं जहां वन विभाग की टीम को पहुंचने में काफी समय लग रहा है और ये जिसके बाद वे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लेकिन इससे वन सम्पदा वन्यजीव और मवेशी इसकी भेट चढ रहे हैं। वहीँ, डीएफओ ने बताया कि शातिर की धरपकड के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं।