Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

उत्‍तराखंड के ईदगाह और मस्जिदों में विशेष दुआ, अल्‍लाह से मांग रहे अमन-चैन की नेमत

एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय आज हर्ष और उल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है। ईदगाह समेत देहरादून और राज्‍य की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की जा रही है। कोरोनाकाल में बीते दो साल से सादगी से ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय में इस बार खासा उत्साह है। आज ईद के मौके पर ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में सुबह विशेष इबादत की गई। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने जरूरतमंदों को ईद की खुशी में शामिल करने की अपील की है। वहीं, नायब शहर काजी सुन्नी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने शांति और सादगी के साथ ईद मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारा, प्रेम और एकता को बढ़ावा देने का अवसर है। ईद की तैयारी के मद्देनजर सोमवार को देर रात तक बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही। रोजेदारों ने सोमवार को इस रमजान का सबसे लंबा और अंतिम (30वां) रोजा रखा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *