Sunday, September 8, 2024
खेल समाचार

इस दिग्गज गेंदबाज ने की क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा, टेस्ट क्रिकेट में 26 बार लिए थे 5 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्टेन ने अपने करियर के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं।

दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शामिल साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा है। स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्टेन ने अपने करियर के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं।मंगलवार को अपने फैसले की आधिकारिक घोषणा करते हुए स्टेन ने कहा कि पिछले 20 साल में काफी यादें मेरे साथ हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम यादों को मैं सहेज कर रखना चाहता हूं।  आज मैं उस खेल से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करता हूं जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। मैं सभी फैंस और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट हासिल किए हैं। जबकि वनडे में इस दिग्गज गेंदबाज ने 196 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में स्टेन में उनके नाम 64 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्टेन ने 26 बार 5 विकेट झटके हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने 3 बार ऐसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *