BIG BREAKING: बिगबॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
-आकांक्षा थापा
बिगबॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ल का निधन हो गया है..मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है… 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है. .
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ ने रत को सोने से पहले दवाई खाई थी, दवाई कोन सी थी वो पता नहीं लग पाया है… हालाँकि अस्पताल ने बाद में पुष्टी की है की उनकी मौत ह्रदय गति रुकने से ही हुई है। इस दुखद खबर से पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लेहर है… उनके फैंस भी इस खबर से हैरान परेशान हैं। वहीं, उनके अभिभावक, दोस्त, फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं