रानीपोखरी पुल समेत 32 पुलों के टूटने पर आप ने किया प्रदर्शन, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से की इस्तीफे की मांग
रानीपोखरी पुल के मसले पर आज आम आदमी पार्टी ने लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के घर का घेराव कर उनसे इस्तीफा की मांग की। पुलिस ने कनक चैक स्थित सतपाल महाराज के आवास से पहले बैरीकेटिंग कर आप कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आप का आरोप है कि मौजूदा भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते रानीपोखरी पुल गिरा है और नैतिकता के आधार पर लोनिवि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए…
आपको बता दें की 27 अगस्त को रानीपोखरी में ऋषिकेश- देहरादून मोटर मार्ग पर जाखन नदी के ऊपर बना पुल टूट गया था। पुल के टूटने से ऋषिकेश से जौलीग्रांट, भानियावाला, डोईवाला और देहरादून जाने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास से नेपाली तिराहा से छिद्दरवाला होते हुए जाना पड़ रहा था। इस वजह से लोगो को भोत दूर से घूमकर जाना पड़ रहा था, जिसमे ज़्यादा समय लग रहा था, और डाइवर्ट हुए मार्ग की वजह से किराया भी बढ़ गया है। निजी ट्रांसपोर्ट वाले सवारी से मुँह मांगे किराया वसूल रहे है… सोमवार को थानो-भोगपुर आंतरिक मोटर मार्ग खुलने से स्थानीय लोगों को राहत मिली है।