Sonu sood IT RAID: सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, घर और दफ्तर पर हुए आईटी सर्वे को लेकर कही ये बात..
-आकांक्षा थापा
बॉलीवुड अभिनेता और रियल लाइफ हीरो सोनू सूद ने आज यानि 20 सितंबर को टैक्स चोरी के आरोप को लेकर लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। पिछले दिनों से गायब अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के सामने अपना पक्ष रखा है। पिछले कई दिनों से उनके घर और दफ्तर पर चल रहे इनकम टैक्स विभाग के सर्वे पर अभिनेता ने अपनी सफाई में ये बातें कही हैं।
टैक्स चोरी के आरोप पर सोनू सूद ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा – आपको हमेशा कहानी के अपने पहलु को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने फैंस को बताया उन्होंने खुद को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध किया है। अभिनेता ने एक हिंदी दोहे के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, “कठिन रास्तों पर भी यात्रा आसान लग सकती है। हर भारतीय की प्रार्थनाओं का असर होता है।”
“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है” 💕 pic.twitter.com/0HRhnpf0sY— sonu sood (@SonuSood) September 20, 2021
अभिनेता ने दावा किया कि उनके पास जो भी रुपए जो बिना उपयोग किए हुए मिले हैं, वो जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, कई मौकों पर मैंने ब्रांडों को मानवीय कारणों के लिए भी अपनी समर्थन शुल्क दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।